शेयर मार्केट के स्पेशल सेशन का शानदार आगाज, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट न्यूज

Special Trading Session : एनएसई और बीएसई पर आज दो सेशंस में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है। पहले सेशन में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह सेशन सुबह 9:15 से सुबह 10 बजे तक आयोजित हुआ। पहले सेशन में बीएसई सेंसेक्स 0.16 फीसदी या 114.91 अंक की बढ़त के साथ 73,860.26 पर बंद हुआ। पहले सत्र में बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी पहले सत्र में 0.25 फीसदी या 56.25 अंक की बढ़त लेकर 22,395 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी

स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान पहले सत्र में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल और डॉ रेड्डी के शेयर में बढ़त दर्ज हुई। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, ग्रेसिम, एक्सिस बैंक और सनफार्मा का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो 1 को छोड़कर शेष सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी हेल्थकेयर में देखने को मिली। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक में मामूली गिरावट दिखी।

क्यों हो रहा स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

बीएसई और एनएसई पर आज स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है। इसमें इंट्राडे में कामकाज को डिजास्टर रिकवरी साइट पर ले जाया जा रहा है। कामकाज को प्रभावित कर सकने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने में एक्सचेंज को तैयार रखने के लिए यह सेशन आयोजित हो रहा है। पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह 9:15 से सुबह 10 बजे तक आयोजित हुआ है। वहीं, दूसरा ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

Latest Business News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool